कलबुर्गी, 16 जून: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के नारायणपुरा गांव में रेत के अवैध कारोबार को रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिस हेड कांस्टेबल की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी रेत के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर गुरुवार की रात दस बजे हेड कांस्टेबल मैसूर चौहान और कांस्टेबल प्रमोद डोडमनी नारायणपुरा गांव पहुंचे थे इसी दौरान रेत के अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर का पीछा किया. यह भी पढ़े: बिहार में महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोकने के निर्देश दिए लेकिन, ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाए पुलिसकर्मियों की बाइक पर चढ़ा दी इस घटना में हेड कांस्टेबल मैसूर चौहान की मौत हो गई जबकि, कांस्टेबल प्रमोद डोडमनी बाल-बाल बच गए घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया इस खौफनाक घटना को लेकर नेलोगी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी पुलिस ने आरोपी सिद्दप्पा को हिरासत में ले लिया है और दूसरे आरोपी साईबन्ना की तलाश जारी है कलबुर्गी की घटना पर मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि मैंने जिला आयुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात की है
और जांच का आदेश दिया है कर्नाटक के मंत्री एमसी सुधाकर ने कहा यह घटना बहुत चौंकाने वाली है इसके पीछे जो भी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हर हालत में न्याय किया जाएगा शुरुआती जांच में पता चला है कि भीमा नदी से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था जिले के भीमा, कगीना, मुल्लामारी, बेनेथोरा और कमलावती नदियों की रेत की मांग काफी ज्यादा है इसकी कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कलबुर्गी से रेत निकालकर सीमावर्ती जिले के महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में आपूर्ति की जाती है.