दर्द बड़े को हो या छोटे वो सिर्फ तकलीफ ही देता है. अक्सर बड़े अपने दर्द को बयां कर देते हैं लेकिन मासूम बच्चे रोकर ही अपनी तकलीफ का अहसास दिलाने की कोशिश करते हैं. एक ऐसा ही मामल तेलंगाना से सामने आया है. जिसने हर इंसान को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल वानापर्थी जिले के वीपनगंडला में रहने वाले बच्चे के पिता पी अशोक और मां अन्नपूर्णमा अपने 3 साल के बेटे की पेट दर्द से बेहद परेशान थे. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर दवाएं ली. मेडिसिन का असर जब तक रहता दर्द नहीं होता. लेकिन खत्म होने पर फिर बच्चा कराहते हुए रो पड़ता था. बेटे की इस बढ़ते दर्द को देखते हुए उन्होंने वनापर्थी के सुधा हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी से मिलें.
जहां डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी सबसे पहले बच्चे एक्सरे कराने को कहा. जब एक्सरे का रिपोर्ट सामने आया तो पता कि तीन साल के बच्चे के शरीर में 11 सुइयां हैं. सुइयां बच्चे के पीठ और प्राइवेट पार्ट के आसपास मौजूद थीं. 11 सुइयां देखने के बाद डॉक्टर समेत पूरे अस्पताल में मौजूद लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने बच्चे का ऑपरेशन करने का फैसला लिया. जिसके बाद शरीर से तकरीबन 8 सुइयां निकाल लिया गया है. वहीं बचे हुए कुछ दिनों बाद निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें:- आकर्षक Butt की चाह महिला को पड़ी भारी, लिफ्टिंग सर्जरी के दौरान लगाया गया कुकिंग ऑयल का इंजेक्शन, हालत हुई खराब.
बता दें कि इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक महिला को पकड़ा है. दरअसल यह महिला बच्चे की बुआ बताई जा रही है और उसका नाम अलाइवलुअम्मा है. बुआ बच्चे को मारकर उसकी जमीन हड़पने के चक्कर में थी. फिलहाल अब पुलिस इस मामलें की जांच कर रही है. लेकिन इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.