आकर्षक Butt की चाह महिला को पड़ी भारी, लिफ्टिंग सर्जरी के दौरान लगाया गया कुकिंग ऑयल का इंजेक्शन, हालत हुई खराब
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Needpix)

आकर्षक बट (Attractive Butt) पाने की चाह में कई महिलाएं बट लिफ्टिंग सर्जरी (Butt Lifting Surgery) का सहारा लेती हैं, लेकिन अगर यह सर्जरी छोटी सी गलती के कारण असफल हो जाए तो इसका बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला को आकर्षक बट पाने की चाह में बट लिफ्टिंग सर्जरी कराना काफी महंगा साबित हो गया और अब वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. दरअसल, बड़ी संख्या में लोग अनियमित, बिना लाइसेंस वाली प्रक्रियाओं को चुनते हैं, जिसके कारण कई बार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक महिला को बट लिफ्ट सर्जरी के दौरान कुकिंग ऑयल का इंजेक्शन (Cooking Oil Injection) लगाया गया, जिसके बाद यह सर्जरी बुरी तरह से गलत हो गई और महिला की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि वो अब जिंदगी की जंग लड़ रही है.

बताया जाता है कि एलेडा गार्सिया ऑर्टेज (Aleida Garcia Ortez) नाम की एक 52 वर्षीय महिला बट लिफ्ट सर्जरी कराना चाहती थी, लेकिन उसके बट में कुकिंग ऑयल का इंजेक्शन लगाने के चलते सर्जरी का गलत हो गई और अब वो जिंदगी के लिए लड़ रही है. घर पर किया गया बम लिफ्ट ऑपरेशन विनाशकारी रूप से गलत हो गया, जिसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. स्थानीय मीडियो रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उसने मध्य कोलंबिया में फुसागौगा (Fusagauga) कुंडिनमर्का (Cundinamarca) की नगरपालिका में लिपोसक्शन (liposuction) के साथ अपने घर पर बट लिफ्ट सर्जरी (butt-lift surgery) कराई थी. यह भी पढ़ें: चीन: दस साल से शख्स के Butt में हो रहा था असहनीय दर्द, डॉक्टर्स ने निकाली 8 सुइयां

मिरर यूके के अनुसार, एलीडा ने कथित तौर पर $4 मिलियन कोलंबियाई पेसोस (करीब 85,000 रुपए) का भुगतान इस प्रक्रिया के लिए किया. महिला की हालत बिगड़ने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो जांच में डॉक्टरों ने पाया कि कुकिंग ऑयल का इंजेक्शन लगाने की वजह से महिला को खतरनाक इंफेक्शन हो गया था. सर्जरी के 72 घंटों में ही उसके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव नजर आने लगा. उसके बट बहुत लाल हो गए थे और हर जगह से उभरे हुए नजर आ रहे थे.

रिपोर्ट्स में कहा गया है जिस महिला ने पीड़ित महिला की सर्जरी की थी वो गायब हो गई है. सर्जरी कराने से पहले महिला का कोई बैकग्राउंड चेक नहीं किया गया था, इसलिए किसी को पता नहीं है कि वास्तव में उसके पास कोई चिकित्सकीय योग्यता थी या नहीं. फिलहाल, इस घटना के बाद परिजनों ने सर्जरी करने वाली महिला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है.