चीन: दस साल से शख्स के Butt में हो रहा था असहनीय दर्द, डॉक्टर्स ने निकाली 8 सुइयां
एक्स रे में दिखाई दे रहीं बट के अंदर धंसी हुई सुइयां, (फोटो क्रेडिट्स: Xiaoxiang Morning Post)

चीन: एक 55 वर्षीय शख्स के बट में लंबे समय के दर्द के रहस्य को आखिरकार हल कर लिया गया है. पिछले दस साल से उसके नितंब में दर्द का कारण थी धंसी हुई 8 सुइयां. ये देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए कि पिछले दस साल से शख्स बट में सुइयां धंसी थी और वो कैसे जी रहा था? चीन के चांग्शा प्रांत के एक 55 वर्षीय सेना से रिटायर्ड व्यक्ति चेन अक्सर अपने दाहिने बट पर चुभन, झुनझुनी और दर्द का अनुभव किया. इसके बाद भी वे कभी डॉक्टर के पास जांच कराने नहीं गए. जब वो दौड़ते थे, तब उन्हें बहुत ज्यादा दर्द होता था, लेकिन काम की व्यस्तता के कारण वह कभी अस्पताल नहीं गए. आखिर में उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक डॉक्टर से बात की और उन्हें पीछे के रहस्यमय दर्द के बारे में बताया, जब सच सामने आया उससे डॉक्टर्स और वो व्यक्ति दोनों हैरान रह गए. यह विचित्र घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लोग हैरान हैं कि कोई दस साल तक अपने बट में धंसी आठ सुइयों के साथ कैसे जी सकता है?

चेन के बट का जब एक्स रे किया गया तब रिपोर्ट में आठ सुइयां धंसी हुई दिखाई दी. उनसे जब पूछा गया कि ये सुइयां उन्हें कैसे धंसी ? तब उन्हें याद आया कि एक बार काम के दौरान वे कचरे के ढेर में सुइयों पर गिर गए थे. हालांकि उन्होंने अपन शरीर से सभी सुइयां बाहर निकाल ली थी, उन्हें लगा कि उन्होंने सभी सुइयां हटा ली हैं, लेकिन ऐसा नहीं था. कुछ सुइयां उनकी एक सक्रिय मांसपेशी में फंस गई थीं, जिसकी वजह से जब चेन चलते थे तो खिंचाव के कारण उन्हें दर्द होता था. एक्स-रे देखने के बाद डॉक्टर ने चेन को जल्द से जल्द ऑपरेशन कर सुइयां निकालने को कहा. ये ऑपरेशन 15 अगस्त को हुआ और 4 घंटे तक चला.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: डॉक्टर्स ने मरीज के शरीर से ऑपरेशन कर निकाले स्पार्क प्लग से लेकर स्प्रिंग तक 3.5 किलो मेटल के सामान

सभी आठ लोहे की सुइयों को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है, लेकिन तस्वीरों में साफ़ दिखाई देता है कि सभी सुइयों में जंग लग गई थी और वो मोटी भी हो गई थीं. चेन इस दर्द से मुक्त हो चुके हैं और दर्द मुक्त जीवन का आनंद ले रहे हैं.