Telangana Shocker: शराब चोरी करने दारू की दुकान में घुसा चोर, लालच में आकर पीने लगा प्याला; सुबह मालिक ने बेहोशी की हालत में रंगे हाथ पकड़ा (Watch Video)
तेलंगाना के मेडक जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने घुसा, लेकिन शराब का लालच उसे भारी पड़ गया.
Telangana Shocker: तेलंगाना के मेडक जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने घुसा, लेकिन शराब का लालच उसे भारी पड़ गया. चोर ने पहले दुकान में घुसकर नकद पैसे और शराब की बोतलें चुराईं, इसी दौरान उसे शराब पीने की तलब लग गई. शराब पीते-पीते वह इतना नशे में चूर हो गया कि अगले 24 घंटे तक बेहोश होकर दुकान के फर्श पर पड़ा रहा. चोर ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए छत की टाइल्स उखाड़कर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार रात की है. सोमवार सुबह जब दुकान मालिक ने देखा, तो चोर शराब और पैसे के साथ फर्श पर पड़ा हुआ था. यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढें: Telangana: तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले
शराब की दुकान लूटने के बाद चोर को बेहोशी की हालत में पकड़ा गया
चोर से पूछताछ जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि लालच बुरी बला होती है.