तेलंगाना में TRS कार्यकर्ताओं का पुलिस टीम पर हमला, महिला पुलिसकर्मी और वन विभाग के कर्मचारियों को लाठियों से पीटा, देखें वीडियो
टीआरएस कार्यकर्ता (Photo Credits ANI)

तेलंगाना में टीआरएस के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस वालों के साथ वन विभाग के कर्मचारी आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर में वृक्षारोपण के लिए गए हुए थे. इस दौरान तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं (TRS) के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि वृक्ष लगाने को लेकर दोनों तरफ से बहस हुई. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस और वन विभाग के लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला पुलिस और वन विभाग की महिला कर्मचारी घायल हो गई.

सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं की इस गुंडा गर्दी को लेकर एक वीडियो भी वायर हुआ है. जिस वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ पुलिस वाले और वन विभाग के लोग वहां पर पहुंचे हुए है. इस बीच टीआरएस के कार्यकर्ता टैक्टर पर सवार महिला पुलिस वाले के पास आते है जो वे लोग महिला पुलिस के साथ ही वन विभाग की महिला कर्मचारियों पर लाठियां बरसाना शुरू कर देते है. इस बीच वहां पर काफी हो हल्ला भी सुना गया. यह भी पढ़े: दिल्ली में ऑटो ड्राइवर ने पुलिस वाले पर किया तलवार से हमला, VIDEO हुआ वायरल

देखें वीडियो:

वहीं इस खबर की सूचना आला अधिकारियों को लगने के बाद आनन- फानन में सुरक्षा बल के जवानों को घटना स्थल पर भेजा गया. जिसके बाद किसी तरफ से मामला शांत हो सका. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिन लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला किया उसका नेतृत्व टीआरएस के विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई कृष्णा कर रहे थे. लेकिन इसके बारे में आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है.