Telangana Monkey Attack: तेलंगाना में बंदरों का आतंक, हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

तेलंगाना में 20 से ज्यादा बंदरों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पीड़िता की पहचान कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव के 70 वर्षीय चतराबोइना नरसाव्वा के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता शुक्रवार को अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Telangana Monkey Attack: तेलंगाना में 20 से ज्यादा बंदरों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पीड़िता की पहचान कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव के 70 वर्षीय चतराबोइना नरसाव्वा के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता शुक्रवार को अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी.

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पीड़िता घर में अकेली थी. उस समय उसकी सबसे छोटी बेटी सुगुना एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. मदद के लिए नरसव्वा के रोने के बावजूद, पड़ोसियों ने उसे बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. यह भी पढ़े: Lucknow: बंदरों के आतंक से निपटने के लिए लगाए जाएंगे लंगूरों के कट-आउट

बंदरों के भाग जाने तक उन्होंने खुद को अपने घरों के अंदर बंद कर लिया. वृद्धा के सीने, पीठ और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. थोड़ी देर बाद सुगना के घर लौटने के बाद ही पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को नरसाव्वा ने दम तोड़ दिया.

Share Now

\