तेलंगाना: ऑटो-रिक्शा से कोविड-19 मरीज के शव को ले गए कब्रिस्तान, हेल्थ प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन
तेलंगाना के निजामाबाद सरकारी अस्पताल से कोविड-19 मरीज के शव को उसके रिश्तेदार द्वारा ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया. बताया जाता है कि मृत व्यक्ति का रिश्तेदार इस अस्पताल में काम करता है और वह एक ऑटो रिक्शा में शव को ले गया. उसने एंबुलेंस का इंतजार भी नहीं किया.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. हालांकि कोविड-19 मरीजों (COVID-19 Patients) के अंतिम संस्कार को लेकर कुछ दिशा-निर्देश बनाए गए हैं, जिसके अनुसार शव को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस सुरक्षा में एक एंबुलेंस (Ambulance) में भेजा जाता है, लेकिन तेलंगाना (Telangana) से कोविड-19 नियमों (COVID-19 Guidelines) के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के निजामाबाद सरकारी अस्पताल (Nizamabad Government Hospital) से कोविड-19 मरीज के शव को उसके रिश्तेदार द्वारा ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया. बताया जाता है कि मृत व्यक्ति का रिश्तेदार इस अस्पताल में काम करता है और वह एक ऑटो रिक्शा में शव को ले गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एन राव ने कहा कि अस्पताल में काम करने वाले मृत व्यक्ति के रिश्तेदार ने हमसे मृतक के शव के लिए अनुरोध किया. उसके अनुरोध पर शव को उसे सौंप दिया गया. लेकिन एंबुलेंस का इंतजार करने के बजाय वह शव को ऑटो रिक्शा में ले गया. बता दें कि गुरुवार को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: एंबुलेंस सेवा न मिलने से बीच सड़क पर कोविड-19 मरीज ने तोडा दम
देखें ट्वीट-
अस्पताल के अधीक्षक की मानें तो मृतक के रिश्तेदार यह कहते हुए शव को ऑटो में ले गए कि एंबुलेंस के पहुंचने में देरी होगी. मृतक का परिवार भीमगल गांव का रहने वाला है, लेकिन शव को निजामाबाद के कब्रिस्तान में दफनाया गया है. गौरतलब है कि अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.