Lockdown: दिल्ली और मुंबई के बाद IIT हैदराबाद में प्रवासी मजदूरों ने घर वापस भेजने की मांग, पुलिस पर किया पथराव
मजदूरों ने किया हंगामा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना महामारी के चलते उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन होने के कारण न तो बस चल रही है और नहीं ट्रेन पर विमान. जिसके कारण बड़ी संख्या में मजदूर इस आस में बैठे हैं कि लॉकडाउन खत्म हो तो अपने राज्य वापस लौटें. इसी दरम्यान कई राज्यों में मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. लेकिन यह फैसला जानलेवा भी साबित हो रहा है. जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों में फंसे मजदूर अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके राज्य भेजने की व्यवस्था की जाए. कुछ ऐसा ही नाजरा तेलंगाना के हैदराबाद में उस वक्त देखा गया जब लगभग 2,400प्रवासी दूसरे राज्यों से काम करने आए मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. इन्होने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार से मांग की उन्हें वापस उनके राज्य भेजा जाए.

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे मजूदर IIT हैदराबाद में निर्माण स्थल पर काम करने वाले बताये जा रहे हैं. अपने आंदोलन के दौरान कुछ मजदूरों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस के एक जवान घायल हो और गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस ने हालात को काबू कर कर लिया है. लॉकडाउन लागू के होने के बाद दिल्ली से बड़ी संख्या में मजदूरों ने वहां से पलायन किया था.

गौरतलब हो कि देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए लगाया गया है. जिसे सरकार आगे भी बढ़ा सकती है, क्योंकि इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया था. फिलहाल देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार के पार पहुंच चुकी है. इसमें सबसे आगे महाराष्ट्र है.