Air India Flight Technical Issue: शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट AI126 को बीच रास्ते से ही वापस शिकागो लौटना पड़ा है. एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, 6 मार्च 2025 को यह फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी दिक्कत का सामना करने लगी, जिसके चलते पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिकागो एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग का फैसला लिया. फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई और सभी यात्री व क्रू मेंबर्स को बिना किसी परेशानी के उतार लिया गया.
यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एयर इंडिया ने उनके ठहरने की व्यवस्था होटल में करवाई है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो. साथ ही, एयरलाइन की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है.
शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी
AI126, operating Chicago to Delhi on 6 March 2025, air-returned to Chicago due to a technical issue. Upon landing at Chicago, all passengers and crew disembarked normally and have been provided with accommodation to minimise inconvenience. Alternative arrangements are being made…
— ANI (@ANI) March 10, 2025
यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता: एयर इंडिया
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है. इसी वजह से फ्लाइट को एयर-रिटर्न किया गया. हालांकि, एयरलाइन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विमान में किस तरह की तकनीकी समस्या आई थी. बता दें, एयर इंडिया की यह फ्लाइट रोजाना शिकागो से दिल्ली के लिए उड़ान भरती है और दोनों शहरों के बीच हजारों यात्री सफर करते हैं.
एयरलाइन की ओर से यात्रियों को समय-समय पर अपडेट दी जा रही है, ताकि उन्हें यात्रा संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला
इससे पहले, शनिवार 8 मार्च को इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस A321 फ्लाइट मुंबई से चेन्नई पहुंची, लेकिन लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया. विमान का पिछला हिस्सा (टेल) रनवे से टकरा गया, जिसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को तुरंत ग्राउंड कर दिया गया और इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
इन घटनाओं के बाद विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. एयरलाइंस और नागरिक उड्डयन विभाग अब इन मामलों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.












QuickLY