IndiGo A321 Aircraft Suffers Tail Strike: चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला! लैंडिंग के दौरान रनवे से टकराया इंडिगो प्लेन का पिछला हिस्सा, 18 महीने में 8 बार हो चुकी है घटना
(Photo Credits ANI)

IndiGo A321 Aircraft Suffers Tail Strike: चेन्नई एयरपोर्ट पर IndiGo एयरबस A321 विमान लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का शिकार हो गया. यह घटना शनिवार (8 मार्च 2025) को हुई, जब मुंबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया. सुरक्षा कारणों से विमान को तुरंत ग्राउंडेड कर दिया गया और जरूरी जांच के लिए रोक दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शनिवार को मुंबई से चेन्नई आ रही IndiGo की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान असंतुलित हो गई और उसका पिछला हिस्सा (tail) रनवे से टकरा गया.

यह घटना इंडिगो के लिए कोई नई बात नहीं है, क्योंकि बीते 18 महीनों में इंडिगो के विमानों में 8 बार टेल स्ट्राइक की घटनाएं हो चुकी हैं.

ये भी पढें: VIDEO: नवी मुंबई एयरपोर्ट का सफल परीक्षण, पहली बार उतरा कमर्शियल फ्लाइट Indigo A320, वाटर कैनन से दी गई सलामी

IndiGo का बयान

एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "8 मार्च 2025 को चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान IndiGo के एयरबस A321 विमान का टेल रनवे से टकरा गया. सुरक्षा के मद्देनजर विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है और जरूरी मरम्मत व जांच के बाद ही इसे दोबारा ऑपरेशन में लाया जाएगा. इंडिगो में हमारे ग्राहकों, क्रू और विमान की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. असुविधा के लिए हमें खेद है."

पहले भी हो चुकी है यही घटना!

खास बात यह है कि इसी विमान (VT-IBI) के साथ सितंबर 2024 में भी टेल स्ट्राइक की घटना हुई थी, जिसके बाद इसे कई महीनों तक ग्राउंडेड रखा गया था और हाल ही में इसे दोबारा ऑपरेशन में लाया गया था.

AAIB कर रहा है जांच

IndiGo ने इस घटना की जानकारी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड (AAIB) को दे दी है. AAIB इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बार-बार टेल स्ट्राइक क्यों हो रही है और इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है.

यात्रियों को हुई परेशानी

विमान के ग्राउंडेड होने के कारण कुछ फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इंडिगो ने कहा कि वे यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.