Viral Video: यूपी के बाराबंकी में 'चाकूबाज टीचर', अभिभावक शिकायत करने पहुंचे तो हमला करने की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी में एक शिक्षक के द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब अभिभावक शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक ने उन पर हमला करने के लिए दौड़ा. यह घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्वत संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है.

Viral Video: यूपी के बाराबंकी में 'चाकूबाज टीचर', अभिभावक शिकायत करने पहुंचे तो हमला करने की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter)

Viral Video: यूपी के बाराबंकी में एक शिक्षक के द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब अभिभावक शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक ने उन पर हमला करने के लिए दौड़ा. यह घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्वत संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार मामला बाराबंकी सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंआ में की घटना हैं. यहां एक छात्रा की पिटाई पर शनिवार को उसका बड़ा भाई शिकायत करने पहुंचा था. अभिभावक का आरोप है कि शिकायत से शिक्षक नाराज होकर गाली गलौच करने लगा और फिर बढ़ते विवाद के बीच वह चाकू निकाल कर हमला करने की कोशिश की. किसी तरह शिक्षक से उसने अपनी जान बचाई. यह भी पढ़े:  VIDEO: यूपी के कन्नौज में ट्यूशन टीचर की बर्बरता, मासूम बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार

टीचर ने अभिभावक पर हमला करने की कोशिश की:

मामले में पुलिस का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक और अभिभावक के बीच विवाद की शिकायत मिली थी. मामले में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों में सुलह हो गया था और थाने पर कोई शिकायत नहीं मिली थी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मामले में अभिभावकों ने कोई शिकायत नहीं की थी. वायरल वीडियो का पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: मनजिंदर सिंह सिरसा ने अमेरिका में सरदार हरपाल सिंह पर हुए हमले की निंदा की

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में टॉयलेट के बहाने पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुआ आरोपी, कड़ी मशक्कत के बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे; देखें VIDEO

आयरलैंड में एक और भारतीय पर हमला, बढ़ते नस्लीय हमलों के बीच देश लौटने को हुए मजबूर

West Bengal Violence: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल हिंसा से जुड़े रेप केस में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

\