सिंगरौली, मध्य प्रदेश: हमनें कई हादसे देखें है, एक्सीडेंट होने के बाद लोग ड्राइवर को बचाने की बजाए गाड़ी में से गिरा हुआ सामान लुटते हुए दिखाई देते है. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक बार फिर सामने आया है. जहांपर एक डीजल टैंकर का एक्सीडेंट हो गया और वह पलटी हो गया. ये खबर जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी, लोग बाल्टी, ड्रम और बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे और डीजल ले जाने लगे. जिसके हाथ जैसा मौका आया, उसने इस मौके का खूब फायदा उठाया.ये घटना सिंगरौली जिले के जयन्त चौकी क्षेत्र के मुड़वानी डैम के पास हुआ.
इस दौरान देख सकते है कि मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और डीजल की लुट की जा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @indianlett31083 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Diesel Looted in Sonbhadra: सोनभद्र में पलटा टैंकर, लोग बाल्टियां और डिब्बों में भरकर डीजल लूटकर ले गए, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने (Watch Video)
डीजल की लूट
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में डीजल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मच गई तेल लूटने की होड़। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।#MadhyaPradesh #Singrauli #Diesel #DieselTanker #HindiNews #LatestNews #IndianLetter pic.twitter.com/ssnvB7VnX4
— indianletter (@indianlett31083) July 27, 2025
सुबह के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा रविवार की सुबह जयंत चौकी क्षेत्र में मुड़वानी डैम के पास हुआ. तेज रफ्तार से जा रहा टैंकर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया. टैंकर के पलटते ही उसमें से डीजल बहने लगा.पास के गांवों में जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली, वे बर्तन लेकर दौड़ पड़े. कुछ लोग बोतलें, कुछ बाल्टी और ड्रम लेकर डीजल भरने में जुट गए.किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को देने की बजाय मौके को अवसर समझ लिया. गनीमत रही है इस हादसे में टैंकर चालक सुरक्षित रहा.
पहले भी सामने आ चुके है ऐसे वीडियो
बता दें की पहले भी एक्सीडेंट के बाद गाड़ियों से शराब की बोतलें, टाइल्स, डीजल, मुर्गियां, मछलियां लूटने की घटनाएं सामने आई है. कई बार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की अनदेखी कर भी लोगों ने लूट मचाई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.













QuickLY