तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) फिल्म की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के बाद राजनीति में नए साल पर धमाकेदार इंट्री करने जा रहे हैं. उनके पार्टी का ऐलान 31 दिसंबर को उनके द्वारा किया जायेगा. इसके बाद नए साल जनवरी में पार्टी लॉन्च करेंगे. रजनीकांत के इस ऐलान के बाद यह साफ़ हो गया कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीति में अपनी वापसी को लेकर लग रहीं तमाम अटकलों को भी खत्म हो गया.
रजनीकांत अपनी पार्टी की लॉन्च करने की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा, "आगामी विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु में लोगों के बड़े पैमाने पर मिले समर्थन से एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार-रहित, धर्मनिरपेक्ष और आध्यात्मिक राजनीति होगी. चमत्कार होगा. वहीं उनके राजनीतिक सलाहकार तमलिरुवी मणियन ने कहा कि पार्टी के लांच होने के बाद राज्य के सभी 234 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़े: जनवरी 2021 में रजनीकांत लाएंगे पार्टी, की तमिलनाडु में ‘ईमानदार’ सरकार की उम्मीद
We will contest on all 234 seats in next Assembly elections. Our politics will be spiritual politics unlike the politics of hatred, currently being practised. We will not slam anybody: Tamilaruvi Manian, political advisor of actor Rajinikanth in Chennai pic.twitter.com/LhMN64w9tb
— ANI (@ANI) December 5, 2020
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 2021 में होना है. ऐसे में कथित बयान के अनुसार, यदि रजनीकांत को एक राजनीतिक पार्टी शुरू करनी है, तो दिसंबर तक उन्हें अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना होगा और अगले साल 15 जनवरी तक इसकी घोषणा करनी होगी. हालांकि रजनीकांत की खुद की पार्टी बनाने की घोषणा से बीजेपी को धक्का लग सकता है. क्योंकि बीजेपी उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की जुगत में थी.