तमिलनाडु के परिवहन मंत्री आर.एस. राजकन्नप्पन को जातिवादी गाली देने के आरोप में विभाग से हटाया गया
R.S. rajkanappan (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई, 30 मार्च : तमिलनाडु के परिवहन मंत्री आर.एस. राजकन्नप्पन को विभाग के एक अधिकारी द्वारा जातिवादी गाली का इस्तेमाल करने का आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें विभाग से हटा दिया गया है. यह घोषणा मंगलवार को इसकी की गई. मंत्री के खिलाफ यह पहला ऐसा आरोप नहीं है. जैसा कि पहले रामनाथपुरम जिले के एक खंड विकास अधिकारी ने शिकायत की थी कि राजकन्नप्पन ने उन्हें जाति के नाम का इस्तेमाल करते हुए फटकार लगाई थी.

तमिलनाडु राजभवन ने विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की सिफारिश के बाद राजकन्नप्पन से परिवहन, राष्ट्रीयकृत परिवहन और मोटर वाहन विभाग छीनकर पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और विमुक्त समुदाय मंत्री एस.एस. शिवशंकर को दे दिया गया. यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में डेटिंग ऐप पर बने दोस्त ने महिला को खाना खाने के लिए घर बुला कर 4 दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राजकन्नप्पन अब शिवशंकर द्वारा संभाले जा रहे विभाग संभालेंगे.