चेन्नई: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इस बीच दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86 हजार को पार कर गया. सोमवार को प्रदेश में COVID-19 के 3,949 नए मामले सामने आए. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,224 हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से अबतक 1,141 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी से 47,749 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी कोरोना के 37,331 सक्रिय मरीज हैं.
इससे पहले तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन 3,940 नए केस सामने आए थे. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: तूतीकोरिन में पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत की जांच करेगी CBI.
एक दिन में 3,949 नए केस-
Tamil Nadu reports 3949 new #COVID19 positive cases and 62 deaths today. Total number of cases stands at 86,224 including 47,749 discharges, 37331 active cases and 1141 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ny9gTfnbCv
— ANI (@ANI) June 29, 2020
तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी.सभी यात्रियों को रिजर्वेशन के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे. जबकि ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को अपने आप टिकट के पैसे रिफंड मिल जाएंगे. रेलवे की ओर से एक बयान में कहा गया है कि काउंटरों से खरीदे गए टिकट यात्रा की तारीख से छह महीने तक वापस किए जा सकते हैं.