तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में नहीं हुआ कोई हेलिकॉप्टर हादसा, जिला कलेक्टर पी उमा महेश्वरी ने दिया स्पष्टीकरण
पुडुकोट्टई जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुडुकोट्टई जिले (Pudukkottai District) में कोई हेलिकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ. इस बात की जानकारी खुद  जिला कलेक्टर पी उमा महेश्वरी (P Uma Maheswari) ने दी. इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि शुक्रवार को  पुडुकोट्टई में एक बड़ा हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पुडुकोट्टई जिले में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर के जमीन से टकराते ही इसमें भीषण आग लग गई.

न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी तस्वीरें भी जारी की थी जिनमें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल से आग और धुंआ निकलता दिखाई दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया था.

इससे पहले 8 जून को, ओडिशा (Odisha) में विमान हादसे की खबर मिली थी जिसमें दो ट्रेनी पायलटों ने अपनी जान गंवा दी थी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिहार के कैप्टन संजीब कुमार झा और तमिलनाडु के ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की बिरसल एयरस्ट्रिप में एक ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई.

ओडिशा में यह हादसा ढेंकनाल जिले के कंकड़बाद पुलिस थाने की सीमा के तहत हुआ. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विमान ने एयर स्ट्रिप से टेक-ऑफ करने के कुछ मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई.