तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भारी बारिश का कहर जारी है. सोमवार को राज्य के कोयंबटूर (Coimbatore) जिले के मेट्टूपायलम (Mettupalayam) में एक दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है. सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं. मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दमकल विभाग के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं. मेट्टूपालयम में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इन घरों में 15 लोग थे. भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई. तमिलनाडु सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक, इस दीवार के गिरने से तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों में रविवार से ही भारी बारिश जारी है. राज्य के कई हिस्सों में लोगों को जलभराव की समस्या से भी गुजरना पड़ रहा है.
भारी बारिश के चलते गिरी दीवार-
Coimbatore District: #TamilNadu Government announces compensation of Rs 4 lakhs each to families of those who have lost their lives in wall collapse in Mettupalayam. #Tamilnadurains https://t.co/pc73gJU5De
— ANI (@ANI) December 2, 2019
तमिलनाडु के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. राज्य के निचले इलाके से करीब 800 लोगों को बाहर निकाला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है.