दिल्ली: कोरोना को मात देने वाले तबरेज खान ने किया प्लाज्मा दान, बोले- सीएम की अपील के बाद लिया फैसला, मुझे खुशी है कि इससे किसी की जिंदगी बचेगी
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वाले मरीज तबरेज खान ने दूसरे कोविड-19 मरीजों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए अपना प्लाज्मा दान किया है. उनका कहना है कि मैंने सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील सुनने के बाद प्लाज्मा दान करने का फैसला कियाय मुझे वास्तव में इस बात से खुशी हो रही है कि मेरा प्लाज्मा किसी मरीज के जीवन को बचाने में काम आएगा.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की तादात भी बढ़ रही है. हालांकि कई मरीज इलाज के जरिए कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब भी हुए हैं. वहीं दिल्ली में कई मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) के जरिए इलाज किया जा रहा है. हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा था कि प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे उत्साहजनक हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करना चाहती है. सीएम केजरीवाल द्वारा प्लाज्मा थेरेपी के नतीजों को उत्साहजनक बताए जाने के बाद कोरोना को मात देने वाले कई मरीज दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए हैं.
इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को मात देने वाले मरीज तबरेज खान (Tabrez Khan) ने दूसरे कोविड-19 मरीजों (COVID-19 Patients) के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए अपना प्लाज्मा दान किया है. उनका कहना है कि मैंने सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील सुनने के बाद प्लाज्मा दान (Plasma) करने का फैसला किया. मुझे वास्तव में इस बात से खुशी हो रही है कि मेरा प्लाज्मा किसी मरीज के जीवन को बचाने में काम आएगा. यह भी पढ़ें: COVID-19 मरीजों की मदद के लिए आगे आए कोरोना को मात देने वाले अनुज शर्मा, बोले- 45 मिनट में किया प्लाज्मा दान, इससे बच सकती है किसी की जान
कोरोना को मात देने के बाद किया प्लाज्मा दान-
गौरतलब है कि प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके लोगों के रक्त से प्लाज्मा निकालकर कोरोना से संक्रमित अन्य रोगियों को चढ़ाया जाता है. दरअसल, संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों के शरीर में उस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन जाती है. एंटीबॉडी ऐसे प्रोटीन होते हैं जो इस वायरस को खत्म कर सकते हैं. प्लाज्मा के जरिए यह एंटीबॉडी जब संक्रमित मरीज को दिया जाता है तो इससे उसके शरीर में मौजूद वायरस को खत्म करने में मदद मिलती है.