नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. एएनई की रिपोर्ट के मुताबिक तबलीगी ज़मात मामले में साकेत कोर्ट में 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 20 चार्जशिट दाखिल की है. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली के साकेत कोर्ट 12 जून को सुनवाई होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस चार्जशीट में मौलाना साद के नाम का भी जिक्र किया गया है. विदेशी जमातियों पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप है. जो पर्यटक वीजा पर आने के बाद धार्मिक कार्यों में शामिल पाए गए. दिल्ली की पुलिस ने इसके साथ ही जमातियों के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना बाद अब पुलिस के शिकंजे से बाहर है.
बता दें कि मौलाना साद को पकड़ने में दिल्ली पुलिस कोई भी कोरकसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में मौलाना साद के बेटे से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कल पूछताछ की थी. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने मौलाना साद और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ 31 मार्च को मामला दर्ज किया था. एफआईआर हजरत निजामुद्दीन थाने के एसएसओ इंस्पेक्टर मुकेश वालिया की शिकाय पर दर्ज हुई थी.
ANI का ट्वीट:-
Crime Branch of Delhi Police files 20 charge sheets against 83 foreign nationals, in Saket court, in connection with Tablighi Jamaat case. https://t.co/vCrgRXn9v3 pic.twitter.com/71iuMiroLT
— ANI (@ANI) May 26, 2020
मौलाना और उनके साथ नामजद लोगों पर शुरुआती एफआईआर में महामारी फैलाने, भीड़ इकट्ठी करने आदि की धाराओं में केस दर्ज हुआ था. बाद में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ दी थी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. जमात के कार्यक्रम में इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यामां, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान समेत कई देश के लोग शामिल हुए थे.