चंडीगढ़, 13 नवंबर: टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के फाइनल मैच के बाद पंजाब में दो छात्र गुटों में टकराव हुआ. मोगा के लाला लाजपत राय कॉलेज के विद्यार्थी मैच को लेकर आपस में भिड़ गए. फाइनल मैच के बाद छात्रावास परिसर में जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्रों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं.
दोनों गुटों में विवाद बढ़ते ही जम्मू कश्मीर और बिहार के स्टूडेंट्स के बीच पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई छात्रों के घायल होने की खबर है. छात्रों का यह समूह एक इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन कॉलेज के छात्रावास में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का मैच देख रहा था.
वीडियो
Students of Bihar & J&K, studying in the Lala Lajpat Rai College, Moga fought with each other due to the T-20 match. Students of Bihar were celebrating the victory of England.But students of J&K opposed it which led to fighting among both groups.#EngvsPak#T20WorldCupFinal pic.twitter.com/zAa2zIACGo
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) November 13, 2022
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए इस मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने हरा दिया. पुलिस ने बताया कि मैच के बाद जम्मू-कश्मीर और बिहार के कुछ छात्रों के बीच कुछ मुद्दों पर बहस हो गई, जिसके कुछ ही देर बाद उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया.
इस दौरान जमकर पथराव हुआ जिसमें कई छात्रों को चोटें आई. पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. इसने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने बातचीत से दोनों गुटों को समझाया.