Systematic Withdrawal Plan: आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके निवेश से सिर्फ बचत और ग्रोथ ही न हो, बल्कि एक तय और नियमित आय भी मिले, जिससे भविष्य सुरक्षित रहे और महीने का खर्च आसानी से पूरे हो सकें. ऐसे में सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है.
क्या है सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान?
सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान म्यूचुअल फंड की एक सुविधा है, जिसके तहत आप अपनी यूनिट्स (Units) से हर महीने, तिमाही या सालाना आधार पर तय रकम निकाल सकते हैं. इसका फायदा यह है, कि आपको ज़रूरत के हिसाब से नियमित इनकम मिलती रहती है. वहीं, जो पैसा फंड में बचा रहता है, वह निवेश होकर आगे और बढ़ता है और भविष्य के लिए बड़ा कॉर्पस तैयार करता है.
क्यों है यह पावरफुल?
अक्सर लोग सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को ही सबसे बेहतर विकल्प मानते हैं, लेकिन सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान उससे भी अधिक पावरफुल साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 50 लाख रुपये का कॉर्पस है, और आप 25 साल तक हर महीने 20,000 रुपये निकालते हैं, तो कुल मिलाकर आप करीब 60 लाख रुपये निकाल चुके होंगे. इसके बावजूद आपके पास लगभग 3 करोड़ रुपये का कॉर्पस बचा रहेगा. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हर महीने निकासी के बाद जो रकम फंड में बचती है, उस पर औसतन 10% सालाना रिटर्न मिलता है, जो कंपाउंड (Compound) होकर तेज़ी से बढ़ता है.
सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान के फायदे
नियमित आय (Regular Income)
रिटायर्ड लोगों, हाउसवाइफ या स्थिर आय चाहने वालों के लिए सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान पेंशन जैसी सुविधा देता है. इसमें नियमित अंतराल पर तय राशि मिलती रहती है, जिससे महीने का खर्चा आराम से पूरा किया जा सकता हैं.
लचीलापन (Flexibility)
सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान की खासियत यह है, कि इसमें निवेशक खुद तय कर सकता है कि कितनी रकम निकालनी है और कितने अंतराल पर निकालनी है (जैसे हर महीने, तिमाही या सालाना).
टैक्स लाभ (Tax Efficiency)
एसडब्ल्यूपी में टैक्सेशन का फायदा यह है, कि केवल निकाली गई राशि पर ही कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gains Tax) लगता है, पूरे फंड वैल्यू पर नहीं.
ग्रोथ जारी (Growth Continuity)
एसडब्ल्यूपी में जो रकम हर महीने नहीं निकाली जाती, वह फंड में बनी रहती है, और कंपाउंडिंग के जरिए समय के साथ बढ़ती रहती है.
वित्तीय अनुशासन (Financial Discipline)
एसडब्ल्यूपी योजना निवेशकों को अनावश्यक खर्च से बचाती है, और साथ ही उनके पैसे को सही तरीके से चलाकर भविष्य के लिए सुरक्षित और बढ़ते रहने में मदद करती है.
सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान निवेशकों के लिए नियमित आय का भरोसेमंद साधन है, और लंबी अवधि में करोड़ों रुपये का कॉर्पस तैयार करने का बेहतरीन तरीका भी है. खासतौर पर रिटायर्ड लोग, नौकरीपेशा निवेशक और वे परिवार जो अपनी मासिक आय को मजबूत करना चाहते हैं, उनके लिए एसडब्ल्यूपी एक सुरक्षित और स्मार्ट विकल्प साबित होता है.













QuickLY