लखनऊ, 15 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के क्रशर व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत व रिश्वतखोरी के मामले में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार (आईपीएस) ने शनिवार को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश लोकेश वरुण की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. Jharkhand: 'अगर मैं अपराधी हूं तो मुझे सजा दो', आखिर सीएम हेमंत सोरेन ने क्यों दिया ऐसा बयान?
अदालत ने पाटीदार को 17 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अभियोजन के अनुसार, पाटीदार के खिलाफ दर्ज यह मामला महोबा के कबरई थाने से संबंधित है. पाटीदार ने इस मुकदमे के साथ-साथ महोबा के कोतवाली नगर थाने में दर्ज एक अन्य मुकदमे में भी आत्मसमर्पण किए जाने की अर्जी दी है.
सरकारी अधिवक्ता एम.के. सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर महोबा में दर्ज उक्त मुकदमे की विवेचना चल रही है, जिसके कारण अदालत ने मणिलाल पाटीदार के वांछित होने की रिपोर्ट 19 अक्टूबर को विवेचक से तलब की है.
क्रशर व्यवसायी की मौत के मामले में अभियुक्त फरार था. अदालत उसके खिलाफ फरारी की उद्घोषणा भी जारी कर चुकी थी. अभियुक्त पर क्रशर व्यवसायी से घूस मांगने व घूस लेने के भी आरोप हैं.
आरोप है कि अपनी मृत्यु से पहले क्रशर व्यवसायी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार द्वारा अपनी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी. इस वीडियो के वायरल होने के दूसरे दिन इंद्रकांत त्रिपाठी को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. त्रिपाठी की कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान पांच दिन बाद मृत्यु हो गई थी.
इस मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई रविकांत त्रिपाठी ने 11 सितंबर 2020 को महोबा के कबरई थाने में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि जून 2020 में इंद्रकांत त्रिपाठी से पाटीदार ने छह लाख रुपये प्रति माह रिश्वत की मांग की थी, जिसे देने में मृतक ने असमर्थता जताई थी. आरोप है कि इसके बाद उसे परेशान किया जा रहा था. उप्र सरकार ने मणिलाल पाटीदार को निलंबित कर उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)