कोलकाता: आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक संदिग्ध आतंकी को कोलकाता (Kolkata) पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेएमबी (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) के मेंबर को कोलकाता से पकड़ा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता एसटीएफ की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गजनबी ब्रिज (Gaznabi Bridge) के निकट कनाल ईस्ट रोड से 22 वर्षीय संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अब्दुल कासिम (Mohammed Abul Kashem) उर्फ कासिम (Kashem) को धर दबोचा. कोर्ट ने उसे 16 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है.
कोलकाता एसटीएफ इस पूरे मामलें की जांच कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि बर्दवान जिले के दुरमुट गांव में रहने वाले कासिम के कब्जे से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. पूछताछ में उसने माना कि वह जेएमबी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल उससे आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे और भी मेंबर्स की जानकारी हासिल की जा रही है.
Kolkata, West Bengal: One Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh cadre Abul Kashem was arrested from Canal East Road near Gaznabi Bridge. Case registered. He has been sent to judicial custody till September 16. pic.twitter.com/eW5btVN8p4
— ANI (@ANI) September 2, 2019
यह भी पढ़े- कोलकाता STF की बड़ी कार्रवाई, बिहार से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
हाल ही में जेएमबी के एक प्रमुख सदस्य एजाज अहमद को कोलकाता एसटीएफ ने बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया था. अहमद गया में 2018 में हुए बम धमाके का आरोपी हैं और लंबे समय से फरार चल रहा था. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने इस साल मई में जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया.