पटना के घरों में फरवरी से पाइप के जरिए होगी रसोई गैस की सप्लाई: सुशील मोदी
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Photo Credits: IANS/File)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने यहां गुरुवार को कहा कि अगले महीने यानी फरवरी से पटना के लोगों को पाइप के जरिए रसाई गैस की आपूर्ति होने लगेगी. पेट्रोलियम व नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (Petroleum and Natural Gas Regulatory Board) की ओर से आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि फरवरी में पटना के घरों में पाइप से गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. इस मौके पर उन्होंने गेल इंडिया से अगले पांच साल में पटना के 50 हजार घरों में पाइप से एलपीजी (LPG) आपूर्ति के लक्ष्य को संशोधित कर बढ़ाने को कहा.

मोदी ने कहा कि पटना के फुलवारीशरीफ में सीएनजी गेट स्टेशन की स्थापना के लिए सरकार ने 100 करोड़ कीमत की डेढ़ एकड़ जमीन मात्र 48 करोड़ रुपये में उपलब्ध कराने जा रही है. उन्होंने मार्च तक पटना में तीन सीएनजी स्टेशन तथा 2019-20 में चार नए स्टेशन स्थापित होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार भवन निर्माण कानून में बदलाव करने की तैयारी कर रही है, जिससे बहुमंजिली इमारतों में निर्माण के दौरान ही गैस का पाइप भी लगाया जा सके.

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सीएनजी व बैट्री चालित वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार उसके निबंधन शुल्क कम करने पर विचार कर रही है. मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की चर्चा करते हुए कहा, "इस योजना के तहत पिछले वर्ष एक दिसंबर तक बिहार के 70 लाख गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं."

यह भी पढ़ें: बिहार में जो चमत्कारिक बदलाव हुआ है उससे सीख ले सकते हैं दुनिया के पिछड़े देश: सुशील मोदी

बिहार में प्रदूषण पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कजरा (लखीसराय) और पीरपैंती (भागलपुर) में प्रस्तावित थर्मल की जगह 200-200 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, "पाइप से गैस की आपूर्ति होने से जहां घरों में सिलेंडर की जगह सीधे रसोई गैस मिलेगी, वहीं गैस आधारित उद्योग भी लगेंगे. पुराने वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित करने के लिए 30-40 हजार में किट उपलब्ध है. पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की तुलना में सीएनजी 35-40 प्रतिशत सस्ता है. सीएनजी के प्रयोग से वायु प्रदूषण के नियंत्रण में मदद मिलेगी."