नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती प्रचंडता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार यानि आज केंद्र सरकार को आदेश दिया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की देश में टेस्टिंग फ्री हो. निजी लेबोरेट्री में भी कोरोना की टेस्टिंग का कोई शुल्क किसी से न लिया जाए. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह इसको लेकर जल्द से जल्द जरूरी दिशानिर्देश जारी करे.
बता दें कि देश में इस महामारी से अबतक 149 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. वहीं ऐसे आशंका जताई जा रही है कि अगर इस महामारी पर कोई अंकुश नहीं लगता है तो देश में लॉकडाउन की अवधि और आगे तक बढाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर, पुणे में तीन और लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार यानि आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आकड़ो के अनुसार देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5274 हो गई है.
Supreme Court issued following interim directions to Centre: Tests relating to COVID19 whether in approved govt laboratories or approved private labs shall be free of cost,the Apex Court said and that Centre shall issue necessary directions in this regard immediately (1/3) pic.twitter.com/p7MPMEomzk
— ANI (@ANI) April 8, 2020
इसके अलावा देश में इस महामारी की चपेट में आने से 149 लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 411 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 4714 है.