Summer Special Trains 2019: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, इन शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे (Photo Credit: PTI)

भारतीय रेल (Indian Railways) ने गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. छुट्टियों के वक्त यात्रियों की सुविधा और भीड़ पर नियंत्रण के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इस साल अलग-अलग रेलवे जोन ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने 19 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें 390 फेरे लगाएंगी. दरअसल, गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यात्री रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं.

समर स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट-

1. पश्चिम रेलवे- पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन (16 फेरे), मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, बांद्रा (टी)- गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन जैसी और भी कई ट्रेनें शामिल हैं. ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई, ऊधना, अहमदाबाद, गांधीधाम, इंदौर से नई दिल्ली, जम्मू तवी, जयपुर, अजमेर, पटना, गोरखपुर, अमृतसर, छपरा, आगरा और मैंगलोर तक चलाई जाएंगी. बुकिंग 2 अप्रैल से चालू हो चुकी है.

2. दक्षिण मध्य रेलवे- दक्षिण मध्य रेलवे करीब 25 समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी जो संबलपुर-बनसवाड़ी के बीच चलेगी और बारगढ़ रोड, बोलांगीर, टिलागढ़ जंक्शन, केसिंगा, रायगड, विशाखापत्तनम, समलकोट, विजयवाड़ा जैसे शहरों से गुजरेगी.

3. सेंट्रल रेलवे- सेंट्रल रेलवे ने 96 समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी और बरौनी के बीच चलेंगी. इस लिस्ट में लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बरौनी वीकली स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और वाराणसी वीकली सुविधा स्पेशल, सीएसएमटी-नागपुर वीकली स्पेशल, सीएसएमटी-गोरखपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस- मंडुवाडीह वीकली स्पेशल और पुणे-मंडुवाडीह वीकली स्पेशल शामिल हैं. यह भी पढ़ें- Video: बांद्रा स्टेशन स्थित फूड स्टॉल के अंदर घूमता दिखा चूहा, वेस्टर्न रेलवे ने लगाया 10,000 रुपए का जुर्माना

4. दक्षिण रेलवे- दक्षिण रेलवे ने भी 'नीलगिरी' समर स्पेशल ट्रेनों चलाने का ऐलान किया है जो मेट्टुपलायम से उदगमंडलम तक चलेगी और कल्लार, कुन्नुर, अरवनकाडू, और केत्ती जैसी इलाकों से गुजरेगी.