VIDEO: ग्रेटर नोएडा में बेनेट यूनिवर्सिटी के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, विद्यार्थियों का आरोप, 'कैंटीन में दिया जाता है बेकार खाना, ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी पर भी लगाई पाबंदी
ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी में कल रात को काफी हंगामा देखने को मिला. जहां पर विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने मेस के खराब खाने को लेकर प्रदर्शन किया.
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी में कल रात को काफी हंगामा देखने को मिला. जहां पर विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने मेस के खराब खाने को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है की मेस से मिलनेवाला खाना काफी खराब होता है, जिसके कारण उन्हें मज़बूरी में बाहर से खाना मंगवाना पड़ता है.
लेकिन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने रात को 11 बजे के बाद फ़ूड डिलीवरी पर रोक लगा दी है. जिसके कारण छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है की खराब खाने की शिकायत कई बार मैनेजमेंट से की गई. लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया. छात्रों का कहना है की मैनेजमेंट को कोई फ़िक्र नहीं है की, छात्र क्या खा रहे है. ये भी पढ़े:VIDEO: ग्रेटर नोएडा में एक शख्स की पिटाई, कई युवकों ने मिलकर जमकर पीटा, सड़क पर कपड़े भी फाड़े, वीडियो आया सामने
बेनेट यूनिवर्सिटी के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा
छात्रों का कहना है की हम पढ़ाई में इतना बिजी रहते है की फ़ूड डिलीवरी पर 11 बजे के बाद रोक के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये प्रदर्शन रात 11 बजे तक चलता रहा. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @mayank_tawer नाम के हैंडल से सहारे किया गया है.