Stock Market October Holidays 2024: फेस्टिव सीजन के आते ही शेयर बाजार में भी हलचल तेज हो जाती है. ऐसे में निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे अक्टूबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही अपने निवेश की योजना बनाएं. क्योंकि अक्टूबर महीने में शेयर बाजार कुल 9 दिनों के लिए बंद रहेगा. इनमें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 5 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को शनिवार व रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा. साप्ताहिक अवकाश 12 और 13 अक्टूबर को दशहरा और दुर्गा विसर्जन का त्योहार भी पड़ रहा है.
हालांकि, शेयर बाजार अन्य प्रमुख त्योहारों और अवसरों जैसे शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना, नवपत्रिका पूजा, रमा एकादशी, धनतेरस, मासिक शिवरात्रि और नरक चतुर्दशी के दौरान खुले रहेंगे. अक्टूबर के शेष 22 दिनों में बाजार खुला रहेगा.
सोमवार, 30 सितंबर को स्टॉक मार्केट हरे निशान के साथ ओपन हुआ. सुबह 11 बजे तक, सेंसेक्स 200 अंक की बढ़त के साथ 84,755 पर और निफ्टी करीब 100 अंक ऊपर 25,888 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स 1,653.37 अंक या 1.99% की तेजी के साथ ऊंचाई पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 434.45 अंक या 1.71% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर रहा.