Bombay Stock Exchange | PTI
Stock Market Open On Saturday: शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेडिंग वैसे तो सोमवार से शुक्रवार के बीच होता है. शनिवार और रविवार को ट्रेंडिंग नहीं होती है. क्योंकि इस दो दिन शेयर मार्किट बंद रहते हैं. लेकिन इस बार शनिवार यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और इस दिन बाजार खुले रहेंगे और अन्य दिन की तरह लोग ट्रेडिंग कर सकेंगे.
शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से इसके बार में जानकारी दी गई है. हालांकि इसके पहले स्टॉक एक्सचेंज की ओर से 29 दिसंबर 2023 को एक सर्कुलर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई थी. स्टॉक एक्सचेंज के तरफ से कहा गया कि शनिवार 20 जनवरी को भी ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार खुला रहने वाला है. इस दौरान आप NSE और BSE पर ट्रेडिंग कर सकेंगे. यह भी पढ़े: Stock Market Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 235.52 अंक चढ़कर 63,205.52 अंक पर; निफ्टी 72.4 अंक बढ़कर 18,763.60 अंक पर पहुंचा
सुबह और दोपहर दोनों टाइम होगा ट्रेडिंग:
इतिहास में यह पहली बार है. जब शानिवर को शेयर बाजार खुला रहेगा और लोग ट्रेनिंग करेंगे. वहीं शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के टाइमिंग की बात करें तो बाकी दिनों की तरह ही फर्स्ट स्पेशल लाइव सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा. यह सेशन प्राइमरी वेबसाइट पर 10 बजे तक चलेगा. इसके बाद दूसरा ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. यानी दोनों सेशन में आप ट्रेडिंग कर सकेंगे.
बताया जा रहा है कि नए साल में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट का ट्रायल किया जाएगा. जिसका मकसद मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनाए रखना है. ताकि किसी विषम परिस्थितियों में भी बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी जा सके.