Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 170 अंक उछला और निफ्टी में 9881 की आई उछाल

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान तकरीबन 170 अंक उछला जबकि निफ्टी (Nifty) भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 9881 तक जा पहुंचा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 54.70 अंकों की तेजी के साथ 988.85 पर खुला और 9881.10 तक चढ़ा.

शेयर बाजार (Photo Credit- Wikimedia Commons)

मुंबई, 2 जून: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान तकरीबन 170 अंक उछला जबकि निफ्टी (Nifty) भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 9881 तक जा पहुंचा. सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.25 अंकों यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 33362.77 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 22.95 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 9849.10 पर बना हुआ था.

अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की लंबी अवधि की सॉवरेन रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रूझान बना हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 146.67 अंकों की तेजी के साथ 33,450.19 पर खुला और 33,474.93 तक उछला.

यह भी पढ़ें: Stock Market: घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर और निफ्टी में 50 अंकों की तेजी दर्ज

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 54.70 अंकों की तेजी के साथ 988.85 पर खुला और 9881.10 तक चढ़ा. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर मूडीज ने भारत की रेटिंग घटाई है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भारत में बुनियादी कमजोरी और सुधार की मंद गति का जिक्र करते हुए रेटिंग में कटौती की है. लगातार चौथे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Share Now

\