Ayodhya Airport Construction: अयोध्या एयरपोर्ट के लिए प्रदेश सरकार ने खोला खजाना

अब वह दिन दूर नहीं जब देश दुनिया के लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में सीधे हवाई मार्ग से आ और जा सकेंगे. अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और आशा है कि अगले साल के शुरूआत में हवाई सेवाओं की शुरूआत भी हो जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PIB)

लखनऊ, 2 मार्च : अब वह दिन दूर नहीं जब देश दुनिया के लोग प्रभु श्रीराम (Sriram) के दर्शन के लिए अयोध्या में सीधे हवाई मार्ग से आ और जा सकेंगे. अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण (Airport construction) का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और आशा है कि अगले साल के शुरूआत में हवाई सेवाओं की शुरूआत भी हो जाएगी. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने खजाना खोल दिया है. हाल ही में केंद्र सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के लिए ढाई सौ करोड़ जारी किए, तो राज्य सरकार ने भी एयरपोर्ट की अतिरिक्त भूमि खरीदने के लिए 3 अरब 21 करोड़ 99 लाख 50 हजार 7 सौ 20 रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा अयोध्या के लिए 555.66 एकड़ अतिरिक्त भूमि खरीदने के लिए राज्य सरकार ने कुल 1001 करोड़ 77 लाख की धनराशि की स्वीकृति दी है. इसके अलावा अगले वित्त वर्ष 2020-21 में अयोध्या एयरपोर्ट के लिए सौ करोड़ की धनराशि का अलग से प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार की ओर से भूमि खरीदने के लिए अब तक 9,47.91 करोड़ की धनराशि जारी की गई है. हवाई अड्डे के विकास के लिए अब तक एएआई को 377 एकड़ भूमि उपलब्ध भी कराई जा चुकी है. यह भी पढ़ें : Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2,100 करोड़ रुपये हुए जमा

मुख्यमंत्री योगी ने सत्ता में आने के बाद से ही अयोध्या के चहुंमुखी विकास के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी थी. उन्होंने अयोध्या की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एयर कनेक्टिविटी के लिए एयरपोर्ट सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए थे. केंद्र सरकार ने भी चार अक्टूबर 2018 में अयोध्या हवाई पट्टी को आरसीएस स्कीम के तहत अयोध्या हिण्डन एयररूट के लिए चयनित किया था.

Share Now

\