मध्य प्रदेश में कन्या विवाह योजना में 55 हजार मिलने की शुरूआत
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: Facebook)

भोपाल 22 अप्रैल : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को बेटियों का मामा और महिलाओं का भाई की पहचान दिलाने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की फिर शुरूआत हो गई है और अब इस योजना में कुल 55 हजार रुपये वधु पक्ष को सरकार की ओर से दिए जाने लगे है. राज्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लेकर सियासी तौर पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने रही है. कांग्रेस के काल में इस योजना की राषि को बढ़ाकर 50 हजार किए जाने का दावा किया तो भाजपा ने कांग्रेस पर योजना को ही बंद करने का आरोप लगाया.

कोरोना महामारी के कारण सामूहिक विवाह समारोह कम ही संख्या में आयोजित किए गए, जिसके चलते इस योजना का लाभ कम लोगों को ही मिल पाया. अब शिवराज सरकार ने इस योजना में 55 हजार रुपये देने का ऐलान किया, जिसकी गुरुवार से शुरूआत हो गई है. इस योजना का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के नसरूल्लागंज से पुन: आगाज हुआ. मुख्यमंत्री चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ सामूहिक बारात की अगवानी की. योजना के पहले आयोजन में 465 दुल्हे राजाओं की एक साथ बारात निकली. बारात की अगवानी के समय मुख्यमंत्री चौहान के साथ सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकान्त भार्गव भी चल रहे थे. यह भी पढ़ें : जम्मू में CISF जवानों की बस पर आतंकी हमला, एक एएसआई शहीद, दो घायल- बारामूला एनकाउंटर में अब तक 4 दहशतगर्द ढेर

नसरूल्लागंज के मंडी प्रांगण से शादी समारोह स्थल की दूरी एक किलोमीटर है. बारात वाले रास्ते को अति सुन्दर सजाया गया था. बारात के रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे. नसरूल्लागंज में महिलाओं, बच्चों और बड़े जन-समुदाय द्वारा उत्साहपूर्वक पुष्प-वर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारात में खुली जीप में फूलों की वर्षा कर जनता का अभिवादन किया. यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार में अज्ञात चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम से 24.59 लाख लूटे

बारात में नरसिंहगढ़ का प्रसिद्ध बैंड शामिल किया गया था. बैंड की धुन पर घोड़े भी नाच रहे थे. बारात का यह ²श्य लोकलुभावन था. बारात के स्वागत के लिए भव्य आतिशबाजी हो रही थी. बारात में दुल्हे राजाओं के रिश्तेदारों और नसरूल्लागंजका बड़ा जन-समुदाय भी शामिल हुआ था. जिला प्रशासन द्वारा सभी दुल्हों को सरल क्रमांक दिये गये थे, जो दुल्हन की वेदी पर भी अंकित किये गये थे. इससे बारात आगमन पर दूल्हों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज नसरूल्लागंज से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ की गई. योजना में कन्या को 55 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसमें 38 हजार रुपए का गृहस्थी का सामान, 11 हजार रुपए का चेक और अन्य व्यवस्थाओं के लिए छह हजार रुपए की राशि शामिल है.