कुणाल कामरा को बड़ी राहत, इंडिगो ने 3 महीने घटाया बैन
कुणाल कामरा के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि डीजीसीए ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि जनवरी में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगाई गई इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइंग बैन को घटाकर तीन महीने कर दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कुणाल कामरा को 28 जनवरी को उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया गया था
नई दिल्ली.कुणाल कामरा (Stand-up comedian Kunal Kamra) के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को बताया कि जनवरी में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगाई गई इंडिगो एयरलाइन (IndiGo' Airline) की फ्लाइंग बैन को घटाकर तीन महीने कर दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कुणाल कामरा को 28 जनवरी को उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने 111 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वे टेलीविजन एंकर अर्नब गोस्वामी (Journalist and broadcaster Arnab Goswami) को परेशान करते हुए टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे.
बता दें कि इससे पहले न्यायमूर्ति नवीन चावला ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) का बयान दर्ज करते हुए कुणाल कामरा की शिकायत पर 8 हफ्ते के भीतर फैसला लेने का निर्देश दिया. कामरा ने अपनी अर्जी में कहा कि इंडिगो ने आंतरिक समिति के किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले ही उन पर 6 महीने का बैन लगा दिया. इसके साथ ही अन्य एयरलाइनों जैसे कि एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने भी उन पर इस तरह का बैन लगाया हुआ है. कॉमेडियन ने अपनी याचिका में कहा कि उन्हें ‘नो फ्लाई’ सूची में डाल कर एयरलाइनों ने नागर विमानन कानूनों (सीएआर) का उल्लंघन किया है. यह भी पढ़े-कुणाल कामरा ने इंडिगो को भेजा कानूनी नोटिस, Indigo ने कहा- मिलने पर जवाब देंगे
गौरतलब है कि इंडिगो ने एक विमान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित रूप से परेशान करने के लिए कामरा पर जांच के बिना कई एयरलाइनों ने अनिश्चितकालीन यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.
(भाषा इनपुट के साथ)