नई दिल्ली. मुंबई-लखनऊ उड़ान में वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Journalist Arnab Goswami) को कथित तौर पर परेशान करने के लिए इंडिगो (Indigo) द्वारा कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिनों बाद कामरा ने एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है. इसके साथ ही बिना शर्त माफी मांगने, लगी रोक हटाने और 25 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है. वही नोटिस पर इंडिगो की प्रतिक्रिया सामने आयी है. इंडिगो का कहना है कि नोटिस मिलने पर जवाब दिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले कुणाल कामरा के वकील ने एयरलाइन से कहा कि‘मेरे क्लाइंट को मानसिक पीड़ा और आघात’ पहुंचाने सहित भारत और विदेश में उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों के रद्द होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें 25 लाख रुपये के हर्जाने का भुगतान करना चाहिए। इसके साथ ही इंडिगो की यह कार्रवाई पूरी तरह से अवैध, मनमानी और डीजीसीए सीएआर (विनियमों) के विरुद्ध है. कामरा ने इंडिगो को नोटिस का जवाब देने के लिए एक वीक का समय दिया हुआ है. यह भी पढ़े-अर्नब गोस्वामी से इंडिगो की फ्लाइट में उलझे कॉमेडियन कुणाल कामरा, Indigo के बाद एयर इंडिया ने सफर पर लगाई रोक
ANI का ट्वीट-
IndiGo: The Company will duly respond to any legal notice that it receives in relation to this matter. https://t.co/z8hE8NMfbC pic.twitter.com/IUzXpZI4dC
— ANI (@ANI) February 1, 2020
गौरतलब है कि इंडिगो की मुंबई-लखनऊ उड़ान में मंगलवार को अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने के लिए कुणाल कामरा पर एयरलाइन ने हवाई सफर करने पर 6 महीने का बैन लगाया था. स्पाइसजेट, गोएयर और एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.