कोलंबो: श्रीलंका के कल्मुनाई शहर में सेना और एक सशस्त्र समूह के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद 15 लोग मारे गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि करीब 70 संदिग्ध आत्मघाती हमलवारों की तलाश की जा रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका की सेना ने जब एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन से जुड़े सशस्त्र समूह द्वारा प्रयोग किए जाने वाले घर पर छापेमारी की तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ आत्मघाती हमलावारों ने बाद में खुद को घर के अंदर ही उड़ा लिया.
डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन महिला, छह बच्चे और तीन पुरुष का शव घर से बरामद किया गया। तीन और संदिग्ध आत्मघाती हमलावर के शव को घर से बाहर बरामद किया गया. आसपास के क्षेत्रों में भी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं, कल्मुनाई और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की रात से लगा कर्फ्यू अब तक लागू है. शुक्रवार की शाम को सैन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को पूर्व के अंपारा जिले के एक घर से इस्लामिक स्टेट के झंडे, साहित्य और अन्य चीजें मिली हैं. यह भी पढ़े: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: तबाही मचाने से पहले होटल में बुफे की लाइन में लगा था हमलावर
ऐसा अनुमान है कि यह आतंकवादी संगठनों का शपथ-स्थल था. शुक्रवार को देशभर से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नई गिरफ्तारियों समेत रविवार को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों के बाद अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघेने कहा कि अधिकारी अब अपना ध्यान आतंकवादी समूह से सहानुभूति रखने वाले और समर्थकों के धर दबोचने पर लगा रहे हैं. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "70 लोगों को खोजा जा रहा है, जिनमें से कुछ खुद को उड़ाने में सक्षम हैं. ईस्टर रविवार को हुए विस्फोटों में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हुए थे.