Global Tender For Film City Project: फिल्म सिटी के काम में तेजी, पहले चरण में 230 एकड़ पर लगेंगे 1,570 करोड़
Arun Veer Singh Photo Credits: Twitter

ग्रेटर नोएडा, 23 अगस्त: जेवर एयरपोर्ट के बाद अब फिल्म सिटी पर यमुना प्राधिकरण का काम तेजी से शुरू हो गया है 21 अगस्त को फिल्म सिटी को लेकर दूसरी बैठक हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. यह भी पढ़े: Noida: फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान बड़ा हादसा, मॉडल के ऊपर गिरा लोहे का खंभा, युवती की मौत

फैसला लिया गया है कि 230 एकड़ सिटी को बसाया जाएगा और उसके लिए ग्लोबल बीडिंग निकाली जाएगी इसको बनाने में तकरीबन 1,570 करोड रुपए का खर्च आएगा अगर जमीन समेत पूरे फर्स्ट फेज की बात की जाए तो 2,318 करोड़ रुपए की कॉस्ट होगी.

यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया है कि 25 अगस्त को भी इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी और सभी सुझावों को कैबिनेट में अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा उन्होंने बताया है कि 1000 एकड़ में बसने वाली इस फिल्म सिटी के पूरे प्लान को बनाने के लिए एक कंपनी को हायर किया जाएगा और अलग-अलग चरणों में इसका निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अब कई संशोधन के साथ फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए काफी अच्छा मौका होगा, जब वह इस प्रोजेक्ट में निवेश कर सकते हैं अब लैंड लीज 90 साल कर दी गई है जिस कंपनी का चयन होगा, उसे 3 साल का कंस्ट्रक्शन पीरियड मिलेगा और 5 साल मोरेटोरियम पीरियड मिलेगा.