हैदराबाद (Hyderabad) में महिला डॉक्टर (Woman Doctor) के साथ गैंगरेप और हत्या (Gang rape And Murder) की खबर ने पूरे देश को हिला दिया. महिला डॉक्टर के साथ इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस घटना की गूंज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दी. एक ओर जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग इस मसले पर आपत्तिजनक बयान (Insensible Comment) देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. साउथ के फिल्ममेकर डेनियल श्रवण (South Film Maker Daniel Shravan) ने भी बलात्कार की घटनाओं (Rape Cases) को लेकर ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट लिखा है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और हर कोई उनके इस विवादित पोस्ट की निंदा कर रहा है.
डेनियल श्रवण ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बलात्कार को लीगल करने पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. रेप के बाद महिलाओं की हत्या कर दी जाती है. ऐसे में सरकार को कुछ ऐसे प्रावधान लाने पर विचार करना चाहिए, जिससे बिना किसी हिंसा के बलात्कारी बलात्कार को अंजाम दें. उनके ये विवादित बोल यहीं नहीं थमें, उन्होंने आगे लिखा कि मर्डर एक क्राइम है और रेप करेक्टिव सजा है.
18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को रेप के प्रतिअवगत होना चाहिए यानी कि उन्हें पुरुषों की सेक्सुअल जरूरतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. निर्भया एक्ट के सहारे बलात्कार जैसी घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है. डायरेक्टर की इस पोस्ट से यूजर्स का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने डायरेक्टर को जमकर लताड़ लगाई है.
रेप की घटनाओं पर विवादित पोस्ट-
What is "Rapes Without Violence?" .
And this guy is not some anonymous profile.
He is a movie Maker goddamn it.#danielshravan pic.twitter.com/RefqsdI5I9
— Lone Wolf Ratnakar (@GabbarSanghi) December 4, 2019
वहीं सेक्रेड गेम्स स्टार कुब्रा सैत ने भी ट्वीट कर लिखा है कि डेनियल श्रवण को मेडिकल हेल्प चाहिए. उन्हें कुछ मार भी पड़नी चाहिए ताकि उनका सड़ चुका दिमाग साफ हो सके. यह भी पढ़ें: हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: न्याय के लिए ग्रेजुएट छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की दी धमकी
डेनियल को मेडिकल हेल्प की जरुरत- कुब्रा सैत
Whoever this Daniel Shravan is: needs medical help, maybe some heavy duty whacks up his butt, will help him clear his constipated mind.
Infuriating little prick. https://t.co/z8WVpClKTC
— Kubbra Sait (@KubbraSait) December 4, 2019
अपने पोस्ट में डेनियल श्रवण ने आगे लिखा है कि भारतीय महिलाओं को सेक्स एजुकेशन दिया जाना चाहिए और 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को अपने साथ कंडोम रखना चाहिए और रेपिस्ट्स के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि वो उनकी हत्या न कर सकें. बता दें कि उनके इस आपत्तिजनक पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तब डायरेक्टर ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक नए मैसेज को पोस्ट करके उन्होंने अपने कमेंट के लिए माफी मांगी.