तेलंगाना (Telangana) में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या के बाद पुरे देश में आरोपियों के प्रति आक्रोश का माहौल है. लोग जगह-जगह पर आरोपियों के प्रति मोर्चे निकाल रहे हैं और कड़ी से कड़ी जल्द कारवाई करने की मांग कर रहे हैं. इस कड़ी में तेलंगाना के खम्मम (Khammam) जिले में आज एक ग्रेजुएट छात्र ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी. छात्र ने मांग की थी कि हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप करने वालों को मौत की सजा दी जाए. स्टूडेंट को बचाने के लिए पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी. काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्र को नीचे उतारा जा सका.
बता दें कि महिला डॉक्टर के साथ हुए इस घटना से पुरे देश के लोगों में रोष फैला हुआ है. लोग जगह-जगह पर आरोपियों के प्रति मोर्चे निकाल रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों (BJP Mahila Morcha members) और अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रकट किया.
Khammam: A graduate student threatened to commit suicide by jumping off a building, demanding capital punishment for the accused persons who raped and killed the woman veterinarian. Police rescued & counselled him, and later handed him over to his parents. #Telangana pic.twitter.com/vs5zvmfrgH
— ANI (@ANI) December 1, 2019
यह भी पढ़ें- हैदराबाद: डॉक्टर गैंगरेप मर्डर मामले में ऐक्शन में आई पुलिस, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Youth Congress workers) ने जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध मार्च निकाला था.