लॉकडाउन में लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम (Income Tax Department) पहुंच गई. बुधवार को आईटी टीम ने सोनू के घर समेत कुल 6 जगहों पर ये 'सर्वे' किया. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) अपने 'सर्वे' में किसी भी व्यावसायिक परिसर या उससे जुड़े परिसरों की जांच कर सकता है, और उसके आधिकारिक दस्तावेज जब्त भी कर सकते हैं. हालांकि अबतक की खबर के मुताबिक IT टीम ने सोनू के यहां से दस्तावेज जब्त नहीं किए हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद पर हाल ही में टैक्स चोरी का इल्जाम लगा है जिसकी वजह से उनके आधे दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आईटी टीम ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि इसको लेकर एक्टर में स्वयं कोई प्रतिक्रिया ना दिखाकर लोगों को अचरज में डाल दिया है.
सोनू सूद होंगे आप सरकार के ‘देश के मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर
सर्वे के दौरान आईटी टीम का खुलासा
सर्वे के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने कोई भी डाक्यूमेंट्स जब्त नहीं किए हैं लेकिन वे केवल संबंधित व्यक्ति के इनकम सोर्सेज के बारे में जानना चाहते हैं. सोनू सूद कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉकडाउन में असली हीरो की तरह सामने आए थे और उन्होंने लोगों की हर संभव मदद की थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन जगहों के बारे में जानकारी जुटाना चाहता है जहां से अभिनेता को ये सारा चंदा मिला और उन्होंने उन्हें कहां और कैसे खर्च किया.
केजरीवाल बोले, सोनू सूद के साथ लाखों परिवारों की दुआएं
केजरीवाल ने सोनू सूद के समर्थन में उतरते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘ सच्चाई की राह पर लाखों मुश्किलें हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है. सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. सोनू जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था.
सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। @SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था। https://t.co/qsAyYvzkQP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
राघव चड्ढा ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘यह कुछ और नहीं, बल्कि लाखों लोगों द्वारा मसीहा माने जाने वाले एक बड़े परोपकारी को असुरक्षित सरकार की ओर से चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जाना है. ’’
आप विधायक आतिशी भी उतरीं सोनू सूद के बचाव में
इसके अलावा आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ आयकर विभाग का ‘‘सर्वे’’ भाजपा द्वारा यह स्पष्ट संदेश है कि वह देश में अच्छा काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाएगी. आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की मदद करना क्या सोनू सूद का गुनाह था? मुश्किल घड़ी में मदद करना क्या उनका गुनाह था?’’
बता दें कि पिछले साल कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अभिनेता प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह राज्य पहुंचाने में मदद करने को लेकर खबरों में रहे थे.













QuickLY