मुंबई: लोकसभा चुनावों से पहले फिल्म जगत का एक बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा नजर आ रहा है. कई बॉलीवुड सितारों ने खुलकर आम चुनावों में मोदी सरकार को समर्थन जताया है. इस बीच पीएम मोदी के जीवन पर बन रही वेब सीरिज ‘मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ में सोनू निगम ने पीएम द्वारा लिखी कुछ कविताओं को अपनी आवाज दी है. आपको बता दें की हाल ही में देश की स्वर कही जाने वाली लता मंगेशकर ने पीएम मोदी की कविता ''सौंगध मुझे इस मिट्टी की'' को अपनी आवाज दी थी.
जानकारी के मुताबिक सोनू निगम ने ‘श्याम के रोगन रेले’ शीर्षक वाली कविता को अपना स्वर दिया है. इस गाने को सलीम-सुलेमान ने संगीत दिया है. जबकि ‘इरोज ओरिजनल’ की इस सीरिज का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे है.
हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। https://t.co/hzLvOK7dpz
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2019
निर्देशन शुक्ला ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पीएम मोदी द्वारा लिखी 10 कविताओं को अपनी वेब सीरिज में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी ले ली है. इस सीरिज के 10 हिस्से होंगे. इसके अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है.
सौगंध मुझे इस मिट्टी की - https://t.co/vUixy4Ch5d
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 30, 2019
गौरतलब हो कि लता मंगेशकर ने पिछले दिनों पीएम मोदी द्वारा लिखी गई कविता ''सौंगध मुझे इस मिट्टी की'' को गाया था. उन्होंने इस गाने का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने कहा ''नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी. उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी. जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. और वो पंक्तिया मेरे मन को भी छू गई. उसे मैंने रिकॉर्ड किया है. और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं. जय हिंद'' उधर पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को शेयर कर अपने लिए प्रेरणास्रोत बताया.