विजयदशमी उत्सव: सोनिया गांधी और राहुल ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को देशवासियों को विजयदशमी पर बधाई दी और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की

सोनिया गांधी -राहुल (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंगलवार को देशवासियों को विजयदशमी पर बधाई दी और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की.सोनिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ विजयदशमी पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. महा अनुष्ठान के पश्चात मनाये जाने वाला महापर्व दशहरा असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.’’उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन जहां एक तरफ़ नारी-शक्ति का महत्व इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे जीवन में मर्यादाओं के अनुपालन का भी संदेश देता है. आज का दिन हमें यह भी स्मरण कराता है कि स्वर्ण की वैभवशाली सत्ता में रहने के बावजूद अहंकार हर हाल में हारता है और सत्य की जीत सुनिश्चित होती है. सोनिया ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना भी की.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बुराई पर अच्छाई की विजय सार्वभौमिक सत्य है. आज हम इसका उत्सव मना रहे हैं और सत्य में अपना विश्वास एक बार फिर प्रकट करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दशहरा के शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.’’ यह भी पढ़े: Dussehra 2019: दुनिया का सबसे भव्य और दिव्य है मैसूर का शाही दशहरा, जिसे देखने के लिए दुनियाभर से आते हैं पर्यटक

प्रियंका गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

विजयदशमी उत्सव के शुभ अवसर पर कांग्प्रिरस महासचिव प्रियंका  गांधी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘बुराई पर अच्छाई की जीत, अभिमान पर सरलता की जीत के पर्व विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी विजयदशमी पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि दशहरा त्योहार को लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है. लोग अपने चाहने वालों को  विजयदशमी त्योहार को लेकर शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

Share Now

\