यूपी: विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद
अभिजीत यादव (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे पुत्र अभिजीत उर्फ विवेक की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवेक का शव रविवार को दारुल शफा के डी ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 28 में पाया गया. पुलिस से पूछताछ में विवेक के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को  देर शाम वे कहीं गए हुए थे. जो वे रात को करीब 11 बजे के बाद रूम पर वापस आए. जिसके बाद उन्होंने अपनी मां से सीने में दर्द होने की बात कहने पर मां ने उनके सीने में मालिश करने के बाद अपने रूम में सोने के लिए चली गई. सुबह कमरे में जाने के बाद लोगों ने देखा कि विवेक के मौत हो चुकी है.

वारदात के बाद पुलिस ने विवेक यादव के शव को बरामद करने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनका केजीएमयू के मॉर्चुरी में पोस्टमॉर्टम चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहां जा सकता है कि उनकी मौत किन परिस्थियों में हुई है. यह भी पढ़े: संदिग्ध समझकर एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर को लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, हुई मौत

वहीं विधान परिषद के पुत्र की मौत की खबर से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया. सत्तारूढ़ दल से लेकर विपक्षी दलों के नेता सभापति के घर पहुंच रहे हैं. शुरूआती जांच में जो मालूम पड़ा है उसके मुताबिक विवेक की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. इसलिए परिवार वाले विवेक का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहतें थे. लेकिन पुलिस के काफी कहने के बाद परिवार वाले राजी हुए