VIDEO: पिता की इच्छा को बेटे ने किया पूरा, शादी के बाद बहन को हेलिकॉप्टर से किया विदा, झांसी जिले में अनोखी विदाई

पिता पुलिस में थे और उनकी इच्छा थी की उनकी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से होगी, लेकिन पिता की मौत होने के बाद उनके बेटे ने उनका ये सपना पूरा किया और अपनी बहन को हेलिकॉप्टर से ससुराल विदा किया.

Credit-(X,@bstvlive)

झांसी, उत्तर प्रदेश: पिता पुलिस में थे और उनकी इच्छा थी की उनकी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से होगी, लेकिन पिता की मौत होने के बाद उनके बेटे ने उनका ये सपना पूरा किया और अपनी बहन को हेलिकॉप्टर से ससुराल विदा किया. इस विदाई की चर्चा अब पुरे झांसी में हो रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोग इस भाई की खूब तारीफें कर रहे है. ये शादी  बडागांव थाना क्षेत्र के गांव पलेर की है. राज बहादुर अपने परिवार के साथ रहते थे वे एमपी पुलिस में कार्यरत थे. वे ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. उनकी इच्छा थी की उनकी एक बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से करें. लेकिन उनकी मौत हो गई.  उनका ये सपना उनके बेटे  यदुवीर सिंह ने पूरा किया और अपनी बहन को धूमधाम से हेलिकॉप्टर से विदा किया. ये भी पढ़े:VIDEO: हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

बहन को हेलिकॉप्टर से किया विदा 

अभिषेक की शादी पूजा से तय हुई थी. जब दूल्हा मंडप में पहुंचा और उसके बाद शादी की रस्मे पूरी हुई. इसके बाद विदाई के कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी और इसी दौरान एक हेलिकॉप्टर पहुंचा और इसके बाद इसको देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

परिवार के अलावा किसी को भी इस बात की खबर नहीं थी की बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से होनेवाली है. जब सभी को पता लगा की ये हेलिकॉप्टर विदाई के लिए है तो सभी खुश हो गए. इसके बाद दुल्हन और दूल्हा इसमें बैठकर निकल गए. ये शादी और ये विदाई पूरे जिले में अब चर्चा का विषय बन गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\