Bihar Govt Bans All Social Networking Sites For Three Days: बिहार के दरभंगा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 जुलाई तक सोशल नेटवर्किंग साइट बंद
Social Media | Photo: Pixabay

पटना, 27 जुलाई: बिहार के दरभंगा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट बंद रखने का फैसला लिया गया है दरभंगा जिला प्रशासन ने 27 जुलाई की शाम 4 बजे से 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट्स को बंद रखने का आदेश दिया है. यह भी पढ़े: Bihar: छपरा में गुंडाराज, लाठियों से बेरहमी से पिटाई के बाद शख्स की मौत, 2 घायल | Video 

बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है इसी के मद्देनजर गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत यह निर्णय लिया गया है.

इस निर्णय के मुताबिक 27 जुलाई अपराह्न चार बजे से 30 जुलाई अपराह्न चार बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है इस दौरान सभी सोशल साइट्स फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दरभंगा के विभिन्न जगहों पर कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद कई तरह के फर्जी वीडियो सामने आए थे इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाए हैं.