Himachal Pradesh: हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, अन्य हिस्सों में बारिश
हिमाचल प्रदेश (Photo Credits: Facebook)

शिमला, 24 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में ऊंचाई वाले कई इलाकों में हिमपात हुआ जबकि अन्य हिस्सों में बारिश हुई. यह जानकारी शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग ने दी. इस बीच, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क पर लाहौल-स्पीति जिले में बारा-लाचा दर्रा में फंसे 234 लोगों को बचा लिया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला शहर के संजौली इलाके में शुक्रवार तड़के भारी बारिश के कारण पांच मंजिला इमारत ढह गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देखभाल करने वाले (केयरटेकर) को छोड़कर इमारत में कोई नहीं रहता था. केयरटेकर को एक दिन पहले ही भवन के एक हिस्से के झुकने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. यह भी पढ़ें : Uttarakhand Glacier Burst: चमोली में नीति घाटी से सटे इलाके में हिमस्खलन

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि किन्नौर जिले के काल्पा और लाहौल-स्पीति के केलांग में क्रमश: 38.4 सेंटीमीटर और 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. इसके अलावा जुब्बाल, कोटखाई, नरकंडा, रोहरू, खदराला और मनाली में भी बर्फकारी हुई. राज्य में सबसे कम तापमान केलांग में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान उना में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.