Elvish Yadav Case: सांप, जहर और रेव पार्टी... एल्विश यादव का पलटवार, कहा- 'मेनका गांधी माफी मांगने को तैयार रहें'
(Photo : X)

Elvish Yadav On Meneka Gandhi:  मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. इस संबंध में उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. FIR में कहा गया है कि एल्विश यादव जहरीले और जिंदा सांपों के साथ नोएडा के फार्म हाउस में वीडियो बनाते हैं और रेव पार्टी कराते हैं. पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है.

पुलिस ने पांच आरोपियों को सांप और जहर के साथ अरेस्ट किया था, पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने एल्विश का नाम लिया. इसके बाद यूट्यूबर पर केस दर्ज किया गया. एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. FIR Registered Against Elvish Yadav: एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, जहरीले सांपों की तस्करी समेत लगे हैं संगीन आरोप!

मेनका गांधी ने सापों के जहर सप्लाई मामले में फंसे एल्विश यादव पर मीडिया के सामने तमाम गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने भी बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

एल्विश यादव ने एक्स पर मेनका गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे एल्विश के खिलाफ बयान दे रही हैं. इसके साथ ही एल्विश ने लिखा, "ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं.' जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें."

द संडे गार्डियन ने कुछ समय पहले प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर से बनी गोलियां या फिर सीधे सांप से कटवाकर नशा करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है.

एल्विश यादव अपनी सफाई में क्या बोले?

एल्विश ने वीडियो में कहा कि जितने भी आरोप हैं बेबुनियाद हैं. सारे आरोप फर्जी हैं और इसमें 1फीसदी भी सच्चाई नहीं है. उसने कहा कि मेरा नाम खराब न करें और मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. अगर मुझ पर एक फीसदी आरोप भी साबित हुए तो मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा. एल्विश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में गुहार लगाई है.