उत्तर प्रदेश: कंटेनर और कार की भीषण टक्कर, 6 तीर्थयात्रियों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले में शनिवार तड़के एक कार और कंटेनर के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सभी मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और प्रयागराज में कुंभ मेले में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कंटेनर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया और वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

हादसा भौंतार गांव के पास उस समय हुआ जब कार (एमपी 15 सीए 3908) को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. मध्यप्रदेश के सागर जिले में रहने वाले मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

सिराथू के सर्किल ऑफिसर रामवीर सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान महीप सिंह लोधी, राम मोहन, राम सहाय, अनुज तिवारी, सत्यम और महेंद्र तिवारी के रूप में हुई है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दुर्घटना में मारे लोगों के शवों को सुरक्षा और सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.