VIDEO: राजस्थान के सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हवाला के जरिए अहमबदाबाद भेजे जा रहे 7 करोड़ रुपये कार से बरामद, मशीन से गिनने में लगे करीब 4 घंटे
(Photo Credits India Tv)

Sirohi Police Recover Rs 7 Crore From Car: राजस्थान की सिरोही पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद भेजे जा रहा 7 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. ये पैसे हवाला के जरिये एक कार की सीट के नीचे एक खास तरह का बॉक्स बनाया गया था. जिसमें ये पैसे सीट के नीचे बने बॉक्स मे छुपा कर इतनी बड़ी रकम को भेजा जा रहा था. लेकिन अहमदाबाद में डिलीवरी देने से पहले राजस्थान पुलिस ने इस कार को रोक कर तलाशी ली जिसमें सीट के नीचे बने सीक्रेट बॉक्स से ये पैसे बरामद हुए.

मामले में  जानकारी देते हुए थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल बेनीवाल (SP Anil Beniwal) के निर्देश पर गुरुवार को राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोका. जब कार में तलाशी शुरू की तो पुलिस  जांच के दौरान कार में ड्राइवर की सीट के पास वाली सीट के नीचे एक तिजोरी जैसा बॉक्स बना हुआ  पाय गया. जब पुलिस ने तिजोरी खोलकर देखा तो  पाया कि कार की सीट के नीचे मौजूद तिजोरी 500-500 के नोटों के बंडल से भरी हुई है. यह भी पढ़े: Delhi: दिल्ली मेट्रो में युवक के पास से जब्त किए गए 50 लाख रूपये, पुलिस ने कुख्यात हवाला अड्डों पर पैसे पहुंचाए जाने की जताई आशंका

कार से 7 करोड़ कैश बरामद: 

पैसों को गिनने में लगे 4 घंटे:

पुलिस के अनुसार बरामद पैसें को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी. जिन पैसों को गिनने के लिए करीब 4 घंटे लगे.

पैसें के साथ दो लोग गिरफ्तार:

मामले में सिरोही पुलिस ने पैसों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनसे इन पैसों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले में हवाला कारोबार में शामिल उस लिंक की जानकारी जुटाने में लगी है जो दिल्ली से ऑपरेट होता है.