
Sindoor Yatra: गुजरात में आयोजित 'सिंदूर यात्रा' (तिरंगा यात्रा) के दौरान एक खास पल तब देखने को मिला जब भारतीय सेना की शूरवीर कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) की जुड़वां बहन शायना सुनसारा (Shyna Sunsara) भी इस यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने न केवल इस ऐतिहासिक मौके पर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया, बल्कि भारतीय सेना की वीरता और सरकार के दृढ़ संकल्प को भी सलाम किया.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और तिरंगा यात्रा
भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस कड़ी में भाजपा द्वारा विभिन्न राज्यों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इन्हीं यात्राओं में से एक गुजरात की तिरंगा यात्रा में शायना सुनसारा ने भी हिस्सा लिया और देशवासियों को गर्व से भर दिया.
सेना के प्रति सम्मान और कड़े संदेश
शायना ने कहा, "भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, वह सराहनीय है. हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है और इसका लोहा आज पूरी दुनिया मानती है."
View this post on Instagram
कैप्टन विक्रम बत्रा को किया याद
देशभक्ति के जज्बे से लबरेज़ शायना ने कैप्टन विक्रम बत्रा को याद करते हुए कहा, "इतने सारे तिरंगे देखकर मुझे उनकी यह पंक्तियां याद आती हैं — ‘मैं वापस जरूर आऊंगा, चाहे तिरंगा हाथ में लेकर या तिरंगे में लिपटकर, लेकिन आऊंगा जरूर.’ यही जज्बा हमारे हर सैनिक में होता है."
बहन सोफिया कुरैशी को लेकर गर्व
उन्होंने गर्व के साथ कहा, "जब देश आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाता है और आपकी अपनी बहन उस ऑपरेशन का हिस्सा हो, तो यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण होता है. मेरी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं और उन्होंने इसकी ब्रीफिंग दी, यह देखकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है."
कौन हैं शायना सुनसारा?
शायना सुनसारा एक बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं. वह एक मशहूर फैशन डिजाइनर, मॉडल और अभिनेत्री हैं. वडोदरा, गुजरात के एक सैन्य परिवार में जन्मी शायना, सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. वह मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 और मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस भी रह चुकी हैं.